मिथिला हिन्दी न्यूज :-मोरवा प्रखंड क्षेत्र के हलई पुलिस द्वारा वरुणा पुल बांध वाली सड़क पर बाइक पर लदी इकतीस बोतल शराब बरामद की गई है। ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल के अनुसार, जमादार ब्रह्म देव तुरी के नेतृत्व में गश्ती दल बांध से गुजर रहा था। इसी दौरान हीरो होंडा स्प्लेंडर पर दो बाइक सवार एक बोरे में शराब लाद कर ला रहे थे।दूर से ही पुलिस की गाड़ी को आते हुए देखकर दोनों बाइक सवार , शराब के साथ बाइक छोड़कर फरार हो गए। बाइक पर लदे बोरे में इकतीस बोतल रॉयल स्टैग 375 एम एल विदेशी शराब रखी हुई थी। पुलिस द्वारा बाइक सहित शराब बरामद करो ली गई है। ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल के अनुसार बाइक के नंबर से धंधेबाज की पहचान शुरू कर दी गई है।
Published by Amit Kumar