आलोक वर्मा/ नवादा
नवादा :नवादा जिले के काशीचक में झमाझम बारिश ने पंचायत की व्यवस्था की पोल खोलकर दी है। प्रखंड के बेलड पंचायत के बेलड गांव में वार्डों में नालियों का निर्माण नहीं होने से बारिश का पानी व घरों का पानी सड़क पर बहने के कारण पुरा सड़क किचड़ मय हो गया है । इससे सड़क पर चलने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । बारिश के शुरुआत में ही यही स्थिति है तो आने वाले दिनों में रहवासियों की मुश्किलें और बढ़ना तय है। ग्रामीण शंकर कुमार, अरुण सिंह, बबलू कुमार,बिभाकर कुमार ने बताया कि पिछले 15 बर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़क का निर्माण किया गया था तब से लेकर आज तक सड़क का मरोमत नहीं किया गया और न ही नाले का निर्माण किया गया। जबकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में नियमानुकूल सड़क का मेंटनेंस पांच बर्षो तक संबंधित एजेंसी को ही करना है । ग्रामीणों ने
कई बार मुखीया , वीडीओ एवं डीएम के साथ अपने जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है लेकिन 15 वर्ष वितने बाद भी गांव में न तो सड़क का निर्माण हुआ और न ही नाले का निर्माण हो सका । ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया से भी आग्रह किया है कि शीघ्र ही पानी निकासी की उचित व्यवस्था की जाए। जिससे आने जाने में परेशानी नहीं हो ।