मिथिला हिन्दी न्यूज :-मधुबनी जिले के ललमनियां थाना क्षेत्र के बेला घाट के पास पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गस्ती दल ने नेपाल से लगने वाली सीमा की अोर से आ रहे एक बाइक सवार को रुकने का इशारा करने पर पुलिस को देखते ही बाइक सवार अपनी गाड़ी को वहीं छोड़ भागने कि कोशिश की। तस्कर की गतिविधियां भाप कर पुलिस ने लपक के उसे पकड़ा तथा तलाशी ली । तलाशी के दौरान बाइक पे बंधे एक बाइक से नेपाल निर्मित देशी शराब की 60 बोतले बरामद हुए थाने पर लाकर पूछ ताछ में तस्कर ने अपना नाम चंदन कुमार जो थाना क्षेत्र के मालिन गांव का रहने वाला बताया है। जिन्हे कांड संख्या - 198/20 के संगत धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज के जेल भेज दिया गया।