मिथिला हिन्दी न्यूज :-दरभंगा समाजसेवी और युवा वर्ग के चहेता इंजीनियर गौरव कुमार उर्फ राजा बाबू ने भी मिथिला मै इंडस्ट्री सेटअप और मिथिला विकास बोर्ड के मांग को समर्थन किया है उन्होने कहा की मैने देश के अलग अलग जगह पर मिथिला के लोगो को अपना परचम लहराते देखा है अगर मिथिला के रिसोर्स को मिथिला मै लगाया जाए तो मिथिला भी एक नई ऊंचाई छू सकता है | आपको बता दे की ये ही सिंघवारा प्रखंड के कटका ग्राम मै बाबा कटकेश्वर मंदिर के निर्माता है साथ ही वेस्ट बंगाल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पोस्ट पर कार्यरत है साथ ही मिथिला के विकाश के लिए सदैव तत्पर है और इस अंतिम वाक्य के साथ उन्होंने अपनी बात रखी "बदलेगा मिथिला, बदलेगा बिहार| मिथिला के साथ साथ पूरे देश को संपूर्ण बानना है, देश के हर कोना विकसित हो यही हमारा कामना है| इसकी सुरुआत मिथिला से हुई है क्योंकि जन्म भूमि ही कर्म भूमि है| मिथिला मै इंडस्ट्री सेटअप हो, बंद फैक्ट्री चालू हो साथ ही मिथिला विकाश बोर्ड बने ताकि सेंट्रल गवर्मेंट से आने वाला पैसा सीधा मिथिला के विकास के लिए आ सके।" आपको बता दे की मिथिला स्टूडेंट यूनियन के साथ जगह जगह मिथिला विकाश बोर्ड के मांग को लेकर आवाज़ उठ रही है|