तुफैल अहमद (दलसिंहसराय/समस्तीपुर)
मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर शनिवार को दलसिंहसराय प्रखंड कांग्रेस कमिटी की अध्यक्षा सुशीला देवी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने डीजल,पेट्रोल मूल्य में वृद्धि समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शन सभा को पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस समाजिक संगठन के जिला अध्यक्ष फैज अहमद फैज, महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्षा सुनैना देवी, प्रकाश कुमार सिंह, रामेश्वर पांडेय, हिमांशु नायक, हैदर अली, मगन लाल, उमाशंकर पासवान समेत दर्जनों लोगों संबोधित किया । बाद में एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम बीडीओ बीरेन्द्र कुमार सिंह को सौंपा।