अपराध के खबरें

बिहार में बाहर है क्या यही विकास है '' दर्जनों गांव आने जाने लोगों को हो रही कठिनाई''

कटिहार से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट 

 मिथिला हिन्दी न्यूज बलरामपुर /कटिहार:- जी हेडिंग देख कर अचंभित होगें पर फोटो भी देख लिजिए यही है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिहार जी हां यही है बिहार कटिहार जिले बलरामपुर प्रखंड के महिशाल पंचायत वार्ड संख्या छ ओर सात के बीच विगत वर्ष 2017 के स्विच पुल टूट गया था लेकिन अब तक पुल का निर्माण नहीं किया गया है जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया की जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन को अनेक बार आवेदन दे चुके हैं फिर भी इस पुल कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस पुल से दर्जनों गांव के लोगों का आना जाना होता है अगर किसी भी गर्भवती महिला या कोई रोगी को अस्पताल ले जाना हो तो हो तो 4 से 5 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है ग्रामीणों ने बताया विगत 3 वर्षों से चंदा कर चचरी पुल का निर्माण किया गया है जो इस बार बाढ़ के कारण चचरी पुल भी टूट गया है ।जो आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है ।समाजसेवी जगन्नाथ दास कहा कि जल्द से जल्द अगर पुल का निर्माण नहीं होता है तो अग्र आंदोलन करेगा । ग्रामीणों प्रभात कुमार दास, खगेश कुमार दास, संजय दास, तुलसी दास ,चेरु लाल दास, विकास कुमार दास , सोमनाथ प्रमाणिक, रॉकी ठाकुर, आकाश प्रमाणित आदि ने बताया कि कभी भी हादसे का शिकार हो सकता है इसका जिम्मेदार कौन लेगा ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live