बिहार प्रदेश (मिथिला हिंदी न्यूज) मुख्यमंत्री के सात निश्चिय योजना के तहत सभी जिलों में नल जल योजना का कार्य लगभग सभी जिलों में शुरू हो गया है जिसमे अधिकांश जिलों में नल जल योजना में फर्जी आई एस आई मार्का पाइप आपूर्ती का मामला प्रकाश में आया है ठीक इसी तरह सीतामढ़ी जिला के जनकपुर रोड नगर पंचायत में भी इस तरह का लूट- खसूट स्पष्ट रुप से देखा जा सकता है।विदित है कि नगर पंचायत जनकपुर रोड पुपरी के कुल 11 वार्डो में नल जल योजना कार्य शुरू हो गया ।लेकिन नल जल योजना के तहत भूमिगत पाइप लाइन बिछाने में ठेकेदारों और स्थानीय जनप्रतिनिधि लापरवाही बतरने में कोई कसर नही छोड़ रहे क्योंकि पाइप बिछाने के क्रम में पक्की सड़को को भी तोड़ा जा रहा है और पाइप बिछने के बाद सड़क को टूटे हुए हालातों में छोड़ दिया जाता है वही सस्ती p.u.c पाइप का भी इस्तेमाल किया जा रहा हैं ।जब पाइप विक्रेता से p.u.c पाइप के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह के पाइप में अगर 24 घंटा पानी रुक जाए तो पानी जहर के समान हो जाती है जिससे लोग बीमार भी पड़ सकता है तो क्या यह नल - जल योजना ,हर- घर जहर योजना है। नगर पंचायत पुपरी में सरकारी योजना में लगने वाली पाइप में फर्जी आई.एस.आई मार्का का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस फर्जी मार्का वाली पाइप के धंधे में पंचायत प्रतिनिधि व अधिकारी भी शामिल हो सकते है । जब मिथिला हिंदी न्यूज के संवादाता ने मजदूरों से पाइप के बारे में जानकारी लिया तो उन्होंने कहा कि हमलोग इस योजना में दो किस्म की पाइप का इस्तेमाल करते है एक कम व्यास वाली और एक अधिक व्यास वाली ताकि पानी का प्रेशर नियंत्रण बना रहे लेकिन सच्चाई यही है की अच्छे क्वालिटी का पाइप जिसकी ब्यास अधिक होती है उस पाइप को लोगो का बीच रखा जाता है और रातो रात गड्ढे के अंदर कम ब्यास वाला पाइप का डालकर सुबह तक ढक दिया जाता है ताकि लोगो को मालूम न चले।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत पुपरी ,सीतामढ़ी में दिन में कम और रात में अधिक काम होती है ताकि जनता को किसी भी तरह की भनक न लगे।शहर में यह चर्चा भी आम हैं कि इस योजना में 40 % तक कमीशन बंटे हैं प्राक्कलन की धज्जियां उड़ाते हुए पाइप मनमाने तरीके से डाला जा रहा हैं वही गौशाला की जमीन जो कि रामनगर बेदौल ग्राम पंचायत में हैं नगर पंचायत के वार्ड 05 का बोरिंग व टँकी अवैध तरीके से लगाया जा रहा हैं ठीक इसी तरह वार्ड संख्या 10 में क्लब घर की सामुदायिक जमीन को कब्जा करके वहाँ बोरिंग व टँकी निर्माण कराया जा रहा हैं क्लब घर पुपरी के सह संयोजक सन्तोष कुमार सानु ने बताया कि क्लब की जमीन को कब्जा करनेवाले तत्वों पर हाइकोर्ट पटना में मुकदमा किया गया हैं इससे सम्बंधित एक आवेदन पूर्व में स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी सहित नगर विकास विभाग को कानूनी नोटिस भी दी गयी हैं ।