आलोक वर्मा
नवादा :नवादा जिले के अंतर्गत कौआकोल प्रखंड की मंझिला पंचायत के बिन्दीचक गांव में हल्की बारिश में स्व. जनार्दन सिंह उर्फ मुखिया जी का कच्चा मकान धराशाही हो गया। जिससे मकान में रखे हजारों मूल्य की सम्पत्ति दबकर बर्बाद हो गया। इस घटना में किसी की जानमाल की क्षति नहीं हुई। गृह स्वामी स्व.जनार्दन सिंह की पत्नी मालती देवी ने बताया कि मकान धराशायी हो जाने से वे मकान विहीन हो गये। जिससे बरसात के दिनों में उन्हें किराए के मकान में रहने की मजबूरी हो गई है।ग्रामीणों ने बताया कि मालती देवी की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। एक वर्ष पूर्व उनकी पति की मौत हो चुकी है। घर में कमाने वाला कोई वयस्क सदस्य नहीं है। पति की मृत्यु हो जाने के बाद घर परिवार का सारा बोझ विधवा पत्नी मालती देवी के ऊपर आ पड़ा।ऐसी स्थिति में उनका मकान का धराशाई हो जाने के कारण उनपर एक बार फिर से दुःख का पहाड़ आ गिरा है। आर्थिक रूप से कमजोर रहने तथा परिवार में कोई कमाने वाला सदस्य नहीं रहने से मकान बना पाना मुश्किल भरा कार्य है।