अपराध के खबरें

मधुबनी के लौकहा में हत्या के अप्राथमिकी आरोपी गिरफ्तार

गोपाल कुमार 
लौकहा थाना क्षेत्र के 16 आर्डी के पास पुलिस ने शनिवार सुबह 7:30 बजे देशी लोडेड कट्टा के साथ हत्या के अप्राथमिकी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यहां बताना आवश्यक होगा कि विगत 9 मई 2020 को थाना क्षेत्र के अंधारबन गांव स्थित दिन में ही गणपति इट उद्योग परिसर में अपराधियों ने रामपुर गांव निवासी स्व जयनारायण यादव को गोली मारकर हत्या कर दी थी। बता दें की मृतक का लड़का सूर्य नारायण यादव के आवेदन के आधार पर कांड संख्या - 134/20 के तहत मामला दर्ज करते हुए कुल 14 अपराधियों को नामजद किया था जिसमें उक्त दोनों अपराधी अप्राथमिकी थी फुलपरास एसडीपीओ सुनीता कुमारी के अनुसार घटना के बाद से ही अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी लेकिन अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर था । किसी ने पुलिस को गुप्त सूचना की लिहाजा तवरित करवाए करते हुए दोनों अपराधियों मै से एक सुरेन्द्र यादव के पास से लोडेड एक देशी कट्टा और दो गोली बरामद किया है। दूसरा भाग रहे अपराधी अपना नाम राजेन्द्र यादव बताया है। एसडीपीओ श्री मति कुमारी ने कहा कि उक्त दोनों अपराधियों के आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा जा रहा है। बाद में इन्हे रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लौकही थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार, लौकहा थाना अध्यक्ष धन्नजय कुमार के आलावा टीम में शामिल अन्य पुलिस कर्मियों को घटना के उद्भभेदन पर एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने रिवॉर्ड के लिए पुलिस अधीक्षक मधुबनी को अनुशंसा की थी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live