आलोक वर्मा
नवादा : नवादा जिले के अंतर्गत हिसुआ प्रखंड के कैथिर ग्राम में मंगलवार को हुए वर्षा से रविन्द्र ठाकुर का कच्चा मकान धराशाही हो गया । एक पखवारा से हो रहे रूक- रूककर वर्षा से मिट्टी का दीवार मिट्टी सरकने से कमजोर पड़ गया था जिससे वर्षा में कच्चा मकान गिर गया । दीवार गिरने से हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन मकान गिरने पर गृह स्वामी सहित पूरा परिवार छत विहीन हो गया है । पीड़ित ने बताया की सामान को अपने पड़ोसी के यहां रखा है । घटना की खबर जैसे हीं प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक सोशल मीडिया में आयी तो पीड़ित परिवार को सहायता के लिए हाथ आगे आए । बुधवार को जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष उदय यादव अपने सहयोगियों को भेजकर 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिया साथ हीं उन्होंने पीडि़त परिवार के साथ वीडियो कॉलिंग कर बात भी किया उन्होनें कहा कि पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ दिलाने और अन्य प्रकार की सहायता भी मेरे द्वारा किया जाएगा । इधर कैथिर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार शैंपू ने हम पीड़ित परिवार के इंदिरा आवास दिलाने की प्रक्रिया में लगे हैं जल्द ही उन्हें पक्का मकान बन जाएगा । उन्होंने अपने खर्च पर चार हजार ईंट की सहायता देने की बात कही । मौके पर राजद नेता उदय वाला, अश्विनी यादव , रणविजय यादव ,आलोक वर्मा आदि उपस्थित थे ।