आलोक वर्मा
नवादा :नवादा नगर के रामनगर स्थित एसबीआई कृषि विकास शाखा बैंक व एटीएम के नीचे नाला से सुराग में गैस कटर व गैस सिलेंडर सहित काटने के उपकरण बरामद किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस सभी उपकरण को बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एसबीआई कृषि विकास शाखा बैंक के नीचे नाला के बगल से सुरंग बना हैं। जहां पर काफी सामान भी रखा हुआ है। पुलिस ने पहुंचकर सभी सामान को बरामद किया है।
आपको बताते चलें कि जिस तरह से मशीन काटने की उपकरण बरामद की गई है। ऐसा लगता है कि अपराधी का मकसद एसबीआई बैंक व एटीएम लूट की बडी घटना को भी अंजाम देने के फिराक में थे क्योंकि जिस तरह से नाला के नीचे सुरंग बनाया गया है। यह उम्मीद जताया जा सकता है कि कोई बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता था।
नवादा : भीषण जाम समस्या को लेकर हरकत में आया जिला प्रशासन,…
नवादा : दर्दनाक! नहर में नहाने गए थे बच्चे, ज्यादा पानी में…
नगर थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि बैंक के बगल में नाला के पास सुरंग से गैस सिलेंडर व गैस कटर नाला में रखा हुआ था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पूरी मामला के भी गंभीरता से जांच की जा रही है।