मिथिला हिन्दी न्यूज :- शाहपुर पटोरी : जी एम आर डी कॉलेज, मोहनपुर में इंटरमीडिएट ग्यारहवीं सत्र 2019-2021 के छात्र/छात्राओं द्वारा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार हेतु आवेदन जमा करने वाले सभी छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय के द्वारा पहले सेनिटाइज किया जाता है, फिर मास्क नहीं रहने पर मास्क दिया जाता है। प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय ने बताया कि विगत कई दिनों से महाविद्यालय मे सेनिटाइज और मास्क वितरण का कार्य चल रहा है। विदित हो बिहार विधालय परीक्षा समिति(उच्चतर माध्यमिक),पटना द्वारा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड सुधार के लिए महाविद्यालय में आवेदन जमा करने की तारीख बाइस जून से तीन जुलाई तक निर्धारित है। कहा कि जबतक लॉकडाउन और कोरोना महामारी है तबतक महाविद्यालय के अंदर बाहर से आनेवाले सभी छात्र/छात्राओं को सेनिटाइज और मास्क वितरण किया जाएगा। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय,प्रोफेसर दिनेश प्रसाद, शिक्षकेतर कर्मचारी सिमन्त कुमार, मंजू देवी,चंदन कुमार, आउटसोर्सिंग कर्मचारी राघवेंद्र कुमार, जयप्रकाश राय,राकेश कुमार, छात्रसंघ के अध्यक्ष छत्रधारी कुमार, कोषाध्यक्ष छोटु कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि साजन कुमार सिंह, छात्र यशवंत कुमार आदि उपस्थित थे।