अपराध के खबरें

पटना में कोरोना भयंकर प्रकोप दस कोरोना संक्रमितों की मौत

अनूप नारायण सिंह 
मिथिला हिन्दी न्यूज :-एनएमसीएच और एम्स में इलाज के दौरान पटना के पांच समेत दस कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. लेकिन इस बीच खबर यह है कि सीएम आवास में तैनात एक हवलदार की कोरोने के संक्रमण से मौत हो गई है.एम्स के नोडल पदाधिकारी ने जानकारी दी है कि बीएमपी के हलवदार बामेति गेस्ट हाउस में भर्ती था. पटना एम्स पहुंचने के पहले ही कोरोना संक्रमित हवलदार की मौत हो चुकी थी. जिस हवलदार की मौत हुई वो देहरादून का रहने वाला था और हवलदार की सीएम हाउस में तैनाती थी. इसके अलावा एमएमसीएच के नोडल पदाधिकारी ने जानकारी दी है कि खाजेकलां की 36 साल गर्भवती महिला की छाती में संक्रमण था, राजा बजार निवासी युवक को थॉयराइड और बुखार था. इसकी मौत मंगलवार को हुई थी.मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई. वहीं राजीव नगर की 64 साल की बुजुर्ग महिला वेंटिलेटर पर थी और हृदय गतकि रुकने से उनकी मौत हो गई. पटना कॉलेज इलाके के 50 साल के शख्स को खांसी और बुखार था. इनकी भी मौत हार्ट अटैक से से हुई है. बिहटा के सिमरी के 54 साल के शख्स हाइपरटेंशन और थॉयराइड से ग्रसित थे. वहीं भोजपुर जिले के पीरो निवासी 75 साल के बुजुर्ग को छाती में संक्रमण था हृदय गति रुकने से मौत हो गई.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live