मिथिला हिन्दी न्यूज :-अंगारघाट थाना के अंगारघाट डीह के निकट केराय- दलसिंहसराय मार्ग पर देर शाम BIKE सवार अपराधियों ने एक किराना दुकानदार को गोली मारकर कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।वारदात के बाद सभी अपराधी फरार हो गया।
गंभीर हालत देखते हुए समस्तीपुर सदर हॉस्पिटल भेजा डॉक्टर ने वहाँ से भी रेफर कर दिया PMCH.घायल युवक की पहचान अंगारघाट थाना के अंगारघाट जिरात निवासी रामजी सहनी के 22 वर्षीय पुत्र महेश सहनी के रूप में हुई है।
बताया जा रहा हैं कि गुरुवार देर शाम महेश ने अंगारघाट चौक से किराना का सामान लिया और वाहन से घर भेज दिया। स्वयं पैदल घर की ओर जा रहे थे। इसी बीच अंगारघाट डीह के निकट एक बाइक पर सवार 3 की संख्या में अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और उसके पास से पांच हजार रुपये लूट लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Published by Amit Kumar