आलोक वर्मा / अनुराधा भारती
नवादा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना ' मेक इन इंडिया ' के तहत डाक विभाग खादी ग्रामोद्योग से टाइप कर गांव गांव तक इस योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत है। जिससे लोगों को कहीं भी बाहर जाने की कोई आवश्यकता न पड़ सके । कोरोना की इस लड़ाई में वह अपनी अहम भूमिका दर्ज करा सकें । इसी कड़ी में शुक्रवार को वारसलीगंज एवं पकरीबरमा के डाकघरों में भी कोरोनाशॉप का उद्घाटन किया गया। जिसका एकमात्र उद्देश्य सभी लोगों के पास मास्क , हैंड वॉश, सैनिटाइजर, गमछा, काढ़ा इत्यादि पहुंचाना है। जिससे लोगों को घर से बाहर निकलना पढ़े । जो स्लोगन है "घर में रहें सुरक्षित रहें" उसका पूरी तरह से पालन हो सके । इस योजना के तहत आप घर से बाहर निकलना अगर नहीं चाहते हैं तो डाकघर के अपने एरिया के डाकिया से संपर्क कर आप यह सभी चीज मंगवा सकते हैं । ताकि लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन हो सके । आप कोरोना से बच सकें। डाकघर हमेशा अपने सामाजिक दायित्वों को पूरी करने में लगा है । पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि हम लोग जैसे आधार आधारित भुगतान प्रणाली के द्वारा लोगों को घर तक इस कोरोना काल में भी रुपया पहुंचाने एवं मेडिकल किट पहुंचाने व आवश्यक दवाई रजिस्ट्री इत्यादि को पहुंचाने में लगे हैं । इस दौरान डाक विभाग ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है कि हम मास्क , सैनिटाइजर और हैंड वॉशसभी उनके घर तक पहुंचाएंगे और जरूरी जरूरत की दवाई भी उपलब्ध कराने की योजना है। इस पर भी काम किया जा रहा है। क्योंकि रक्षाबंधन बहुत नजदीक है। इसके लिए भी स्पेशल टास्क बनाया गया है । जिसका निर्देशन डाक विभाग के निर्देशक पवन कुमार कर रहे हैं। इन सभी चीजों के विषय में उद्घाटन के दौरान अनिल कुमार ने बताया कि अगर किसी को कोई दिक्कत है तो वह मुझसे भी डायरेक्ट संपर्क कर सकते हैं । इस दौरान में डाक विभाग के डाक अधीक्षक नवादा मंडल शिव शंकर मंडल एवं सहायक डाक अधीक्षक धीरेंद्र कुमार धीरज लगे थे। इस मौके पर मार्केटिंग एंड बिजनेस हेड जितेंद्र कुमार , बृजकिशोर सीनियर मैनेजर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक , डाक निरीक्षक रामजी राय, सुरेंद्र कुमार उपस्थित थे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल कराने में वहां के डाकपाल अजय कुमार , रामवृक्ष , शंकर कुमार, चंदन कुमार, पवन कुमार इत्यादि लोग लगे थे । इधर, कौआकोल डाकघर में भी उप डाकपाल संजय कुमार निराला के नेतृत्व में कोरोना शॉपी का उद्घाटन किया गया । संजय कुमार निराला ने बताया कि उद्घाटन के बाद लोगों के बीच मास्क और सेनिटाइजर की बिक्री शुरू हो गयी ।लोगों में काफी उत्साह देखा गया ।