मिथिला हिन्दी न्यूज :-शाहपुर पटोरी :जीएमआरडी कॉलेज, मोहनपुर के तत्वावधान में 14 जुलाई से द्वितीय राष्ट्रीय वेब लेक्चर सीरीज पुनः शुभारंभ होने जा रहा है। प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय ने बताया कि प्रथम राष्ट्रीय वेब लेक्चर सीरीज में सात राष्ट्रीय वेब लेक्चर, प्रथम अंतर्राष्ट्रीय वेब लेक्चर सीरीज में मेडिकल डॉक्टरों का दो वेब लेक्चर आयोजित किए गए थे। एक अखिल भारतीय कवि- सम्मेलन वेबीनार आयोजित की गई थी। पुनः द्वितीय राष्ट्रीय वेब लेक्चर सीरीज में सात राष्ट्रीय वेब व्याख्यान आयोजित की जाएगी। 14 जुलाई को दर्शनशास्त्र विभाग के तत्वावधान में "भारतीय दर्शन में पर्यावरणीय नीतिशास्त्र के विभिन्न आयाम",16 जुलाई को राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा "हमारी अपनी जीवनधारा:आज का स्वास्थ्य समस्या की निदान", 18 जुलाई को राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा "आई ए एस कैसे बने?", 20 जुलाई को अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा " कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में बिहार विधानसभा चुनाव की समस्याएं, चुनौतियां एवं निदान" विषयों पर राष्ट्रीय वेब लेक्चर सीरीज आयोजित की जाएगी। अबतक चार राष्ट्रीय वेब लेक्चर की रूपरेखा तैयार हो चुकी है। शेष का शिड्यूल्ड शीघ्र जारी की जाएगी। कहा कि दर्शनशास्त्र विभाग के द्वारा आयोजित प्रथम राष्ट्रीय वेब लेक्चर में चार अन्य कॉलेजों को दर्शनशास्त्र विभाग के सहयोगी के रूप में आमंत्रित किया गया है। वे हैं:दर्शनशास्त्र विभाग, समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर, एम आर एम कॉलेज, दरभंगा, आर के कॉलेज, मधुबनी एवं एच पी एस कॉलेज, मधेपुर, मधुबनी। विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अमरनाथ झा मुख्य वक्ता तथा नव नालंदा महाविहार, डीम्ड विश्वविद्यालय, नालंदा, बिहार के दर्शनशास्त्र विभाग के प्रोफेसर बुद्धदेव भट्टाचार्या विषय प्रवेश करेंगे। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव 'प्रथम' डॉ राजीव कुमार मुख्य अतिथि सह उद्घाटन कर्ता होंगे।