मिथिला हिन्दी न्यूज :- शाहपुर( भोजपुर )के डॉक्टर कल्याण कुमार नहीं रहे.डा कल्याण कुमार पूरे इलाके में गरीबों के डॉक्टर के रूप में जाने जाते थे कोरोना के कारण उसकी मौत हुई है. एक चिकित्सक के रूप में पूरे इलाके में उनकी ख्याति है. कोई भी मरीज उनके दरवाजे से पैसे के अभाव में वापस नहीं लौटता था नाम मात्र की फीस लेते थे दवाएं भी काफी सस्ती लिखते थे कोरोना काल में भी लोगों की सेवा में तत्पर थे खुद कोरोना से ग्रसित हो गए हैं उसके बाद उनके साथ भी वही हुआ जो बिहार में आम मरीज के साथ हो रहा है सरकारी व्यवस्था के शिकार बने और आज सुबह सूचना मिली कि वे नहीं रहे उनका नहीं होना काफी दुखद है ऐसे चिकित्सकों का समाज में होना काफी जरूरी है, जो निस्वार्थ भावना से लोगों की सेवा करते हैं आजीवन लोगों का दुख दर्द दूर करने वाले डॉक्टर कल्याण का यूं चला जाना काफी दुखदायी है . उनके परिजन बताते हैं कि डॉक्टर साहब की तबीयत खराब हुई काफी मशक्कत के बाद जांच हुई कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला उसके बाद आरा से लेकर पटना तक के सरकारी अस्पतालों का चक्कर लगाया गया पर कहीं एडमिट नहीं किया गया ना ही इलाज हो पाया इस कारण से इनका निधन हो गया