नावकोठी (बेगूसराय )-
रिपोर्टर :- भारद्वाज जी
एआईएसएफ अंचल परिषद नावकोठी के बैनर तले डीजल एवं पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमत के खिलाफ पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया गया। पहसारा-बखरी पथ पिरनगर चौक पर पुतला दहन कार्यक्रम के बाद अंचल अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि एक ओर विश्व में कच्चे तेल की कीमत घट रही है, दूसरी और पूरे देश में कोरोना महामारी की वजह से लोगों की व्यापार, उद्योग, यातायात कमजोर पड़ रहे हैं। डीजल की बढ़ती कीमत से यह सभी कारोबार प्रभावित होगा। कृषि उत्पादन महंगे होंगे, खरीद करने वाले अभी अर्थाभाव के कारण बाजार में नहीं हैं। किसान को उत्पादन के समर्थन मूल्य की प्राप्ति भी नहीं हो रहे हैं। डीजल एवं पेट्रोल की वृद्धि से ग्रामीण और शहरी जनता बदहाल हो जाएंगे, रोजगार समाप्त हो जाएंगे। विश्वविद्याल प्रतिनिधि सन्नी कुमार ने कहा कि यह सरकार जिन जिन मुद्दों को लेकर 2014 में आई थी और दुष्प्रचार करवाए गए थे। डीजल के दाम इतिहास में पहली बार पेट्रोल के दाम से ज्यादा हो गई है। जिससे महंगाई आसमान छू रही है।
कोषाध्यक्ष रौशन कुमार एवं अंचल सचिव गंगा पासवान ने संयुक्त रूप से कहा कि एक तरफ विश्व में करोना महामारी से रोजगार खत्म हो रहा है तो दूसरी तरफ सरकार पेट्रोल एवं डीजल का दाम बढ़ाकर जनता को आर्थिक रूप से कमजोर कर रही है। जल्द से जल्द पेट्रोल एवं डीजल के दाम को कम करवाया जाए। इससे पहले संगठन द्वारा गम्हरिया पुस्तकालय से नारेबाजी करते हुए पीरनगर चौक पर सभा में तब्दील हो गया। पुतले को मुखाग्नि नावकोठी अंचल अध्यक्ष अमित कुमार ने दिया ।
मौके पर विक्रम कुमार, अजीत कुमार, मो मेहराज , राजा, सुजीत, रूपेश आदि मौजूद थे।
Published by:- Amit Kumar