24 जुलाई 2020
विमल किशोर सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय, सीतामढ़ी, बिहार
सीतामढ़ी- पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति पानी में नहीं जाएं और अपने बच्चों को भी न जाने दें।
सभी को इस समय अलर्ट रहने और अपने बच्चों पर निगरानी रखने को कहा
जिला प्रशासन द्वारा पूर्व से हीं वर्षा से जमे पानी या नदी के पानी में नहाने, मछली मारने, प्राइवेट नाव संचालन, सेल्फी लेने आदि पर रोक लगायी गयी है ताकि डूबने से किसी की मृत्यु न हो। इसके बाद भी आये दिन लोग विशेष रूप से बच्चे खेलने, नहाने, मछली पकड़ने, अन्य कार्य या सेल्फी लेने के लिए पानी में चले जाते हैं और कईयों की डूबकर दुःखद मृत्यु हो जाती है।
कहीं न कहीं अभिभावकों को जागरूक होने के साथ-साथ इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। आवश्यक है कि वे स्वयं भी पानी में नहीं जाएं एवं अपने बच्चों पर भी लगातार निगरानी रखें तथा उन्हें पानी में जाने से रोकें।
सभी आमजनों से अपील है कि सभी सतर्क रहें, सावधान रहें तथा अपने बच्चों का ध्यान रखें ताकि डूबने से किसी की मृत्यु न हो।
आपकी सेवा में सदैव तत्पर...
आपका,
सीतामढ़ी पुलिस