आलोक वर्मा
नवादा : सीबीएसई दसवीं का परिणाम, फ्रंटलाइन को मिला पूरा इनाम। बोर्ड द्वारा जारी परिणाम के अनुसार, फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल नवादा के सभी परीक्षार्थी बेहतर अंक के साथ सफल घोषित किए गए। इनमें से 10 परीक्षार्थी 95% से अधिक अंक प्राप्त किया । तदनुसार सोहित
कुमार ने 96.6% लाकर न केवल अपने विद्यालय परिवार को भी गौरवान्वित किया है। 23 परीक्षार्थियों ने 90% से 95% तक अंक प्राप्त किया है। लगभग 35 परीक्षार्थियों को 80% से 90% तक अंक प्राप्त हुआ जबकि शेष ने 65% से 80% तक अंक प्राप्त किया तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है। विदित हो कि गणित विषय में अमित कुमार और संदीप कुमार में 99% जबकि सामाजिक विज्ञान में शालिनी सिन्हा और अंशु कुमार ने 99% अंक प्राप्त कर अपना लोहा मनवाया। गणित के साथ-साथ अन्य विषयों में भी 98% अंक प्राप्त करने वाले कुल 18 परीक्षार्थी हैं इनमें कुणाल कुमार प्रिंस कुमार अभिनव कुमार रोहित कुमार गौरव कुमार आयुष कुमार सूरज कुमार का नाम उल्लेखनीय है। परीक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए विद्यालय के निदेशक प्रो0 बिजय कुमार ने तमाम परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने सफलता का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत एवं शिक्षकों के सफल मार्गदर्शन को दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार मिश्रा एवं योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सफल परीक्षार्थियों को आशीर्वचन दिया तथा आगे और बेहतर परिणाम देने की कामना की। इस मौके पर नवादा सेंट्रल स्कूल के उपनिदेशक नरेंद्र प्रसाद एवं भी0 एम0 कॉलेज पावापुरी के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 रतन कुमार मिश्रा ने भी परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा निदेशक एवं प्रबंधन की सराहना की। ध्यातव्य हो कि सबसे ज्यादा खुशी उपस्थित शिक्षकों में भोला सिंह, विपिन बिहारी, प्रेम प्रकाश, किरण कुमारी एवं संतोष कुमार के चेहरे पर दिखी जिनके अथक प्रयास और प्रोत्साहन से यह उपलब्धि हासिल हुई।