मोरवा/संवाददाता।
मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र के इन्द्र वारा पंचायत के जितवारपुर टांरा में गुरुवार की देर से एक मोटरसाइकिल की ठोकर से ब्रजेश सहनी के 13 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लाल रंग की स्प्लेंडर बाइक छोड़कर बाइक सवार फरार हो गया है। घटना की सूचना पर ओपी पुलिस पहुंच गई है।
Published by Amit Kumar