मिथिला हिन्दी न्यूज :-मधुबनी जिले के जयनगर में जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी की अध्यक्षता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार की मौजूदगी में अनुमंडल सभागार में आगामी श्रावणी मेले को लेकर बैठक किया गया।
बैठक में जानकारी देते हुए एसडीएम श्री ओमी ने बताया कि इस बार श्रावणी मेले को लेकर किसी तरह का कोई भी आयोजन ओर भीड़-भाड़ नही करना है। इस बाबत मधुबनी जिलाधिकारी का आदेश निकल चुका है, जल्द ही आप सभी आयोजकों ओर मंदिर कमिटियों को भेज दिया जाएगा। फिर चाहे वो सड़क किनारे लगने वाले लंगर हों या कमला पुल पर लगने वाला मेला हो, इस बार सभी पूरी तरह बंद किये जायेंगे। चूंकि कोरोना का एक नया केस जयनगर शहर में भी निकल गया है, तो इस बाबत एहतियात बरतने की अधिक जरूरत भी है।
इस मौके पर जयनगर शहर के मंदिर कमिटी प्रबंधन के प्रतिनिधि, मेला आयोजन कमिटी के प्रतिनिधि, लंगर कमिटी के प्रतिनिधि एवं कई जन-प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
वहीं, इस बैठक में नगर पंचायत के ईओ अमित कुमार, जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, जयनगर बीडीओ चन्द्रकान्ता देवी, जयनगर सीआई, एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।