मिथिला हिन्दी न्यूज :-राज्यसभा सांसद व बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने आज पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन का चेहरा नहीं है वे राजद के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हैं महागठबंधन अपने मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा चुनाव के ठीक पहले करेगा अब यह चेहरा कौन होगा यह गठबंधन के सभी घटक दल मिलकर तय करेंगे हालांकि गोहिल ने यह भी कहा कि महागठबंधन में सब ठीक-ठाक है सीटों के बंटवारे पर भी लगभग आपसी सहमति बन गई है. घटक के प्रमुख दल राजद के साथ उन्होंने पटना प्रवास के दौरान बैठक भी की है सभी दल इस बात पर सहमत हैं कि बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार को सत्ता से हटाना है जनता के बीच में जाना है लोगों का विश्वास जीतना है वो चाहते हैं कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो. महागठबंधन में जीतन राम मांझी उपेंद्र कुशवाहा भी सीएम पद के सशक्त दावेदार हैं हालांकि एक अन्य घटक दल वीआईपी के मुकेश साहनी तेजस्वी यादव के नेतृत्व को अपना समर्थन दे चुके कांग्रेस के अंदर पहले से ही गुटबाजी चरम पर है कांग्रेस का एक बड़ा तबका बिहार कांग्रेस से गोहिल की छुट्टी चाहता है सूत्रों पर विश्वास करें तो तारिक अनवर को विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश अध्यक्ष पद मिलने की पूरी संभावना है .कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री श्यामसुंदर सिंह धीरज कहते हैं कि राजनीति में संभावनाएं कभी खत्म नहीं होती बिहार में राजद बड़ा घटक दल है ऐसे में बिना उसके सहमति के कोई भी निर्णय नहीं हो सकता.