मिथिला हिन्दी न्यूज :-राजनीति समाज सेवा का ही पर्याय है राजनीति में अब सिर्फ और सिर्फ जन हित की बात करने वाले लोगों की ही दरकार है। लोकतंत्र की आस्था लोक अर्थात जनता में ही बसती है आजादी के इतने वर्षों के बाद भी अगर विकास सिर्फ भाषणों तक नहीं सीमित है तो यह देश का दुर्भाग्य है यह कहना है सोनपुर के चर्चित समाजसेवी अधिवक्ता और वरिष्ठ भाजपा नेता ओम कुमार सिंह का जो पूरे कोरोना काल में सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों की सहायता के लिए तत्पर है. इनके द्वारा अप्रैल माह में ही प्रारंभ किया गया एक मुट्ठी अनाज कार्यक्रम काफी चर्चा के केंद्र में है जिसके तहत जरूरतमंद व्यक्ति को खाने-पीने की वस्तुएं उपलब्ध कराई जाती है पूरे क्षेत्र में युवाओं की कमेटियों का गठन इनके द्वारा किया गया है जहां कहीं भी जरूरतमंद नजर आता है उसे आवश्यक सामग्री प्रदान की जाती है ओम कुमार सिंह साथ ही साथ भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों तक पहुंचा रहे हैं मास्क साबुन सैनिटाइजर का वितरण भी क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो निर्णय पार्टी को लेना है पर जो भी हो वे सोनपुर के लोगों की सेवा निस्वार्थ भावना से करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा करोना काल में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि देश की जनता को देश के प्रधानमंत्री पर विश्वास है संकट की इस घड़ी में भी केंद्र और राज्य सरकार आम जनता की जरूरतों को पूरा करने में पूरी तरह तत्पर है।