अपराध के खबरें

डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने ऑन लाईन किया रजौली उप डाकघर में कोरोना शॉप का उद्घाटन


आलोक वर्मा 

नवादा जिला के अंतर्गत रजौली में कोरोना का कहर लगातार बिहार में बढ़ते जा रहा है और लॉक डाउन होने के वजह से बहुत ही सामग्री की दुकानें बंद होने के वजह से नहीं मिल पा रही है । इस दौरान डाक विभाग की अनोखी पहल है की है , जिसमें कोरोना उपचार हेतु बहुत सारी सामग्री जैसे कि मास्क, सेनीटाइजर, हैंड वॉश, गमछा काढ़ा और भी बहुत सारी सामग्री एक ही छत के नीचे आपके अपने डाकघर ग्रामीण डाक घर में उपलब्ध कराने की योजना है जो डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार के प्रयास से नवादा में गांव-गांव तक पहुंचाने की योजना है। यह सारे समान उचित रेट पर उपलब्ध होगी तथा मार्केट से कहीं कम रेट पर और प्रमाणिकता खादी भंडार की होगी। जिससे हमारे प्रधानमंत्री का सपना भी पूरा होगा मेक इन इंडिया के तहत खादी भंडार ग्राम उद्योग के द्वारा यह समस्त सामग्री डाक विभाग से टाईअप कर आपके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य आत्म निर्भर भारत है । ऑन लाईन अनिल कुमार ने यह भी बताया कि हम लोग एक वांडर किट बनाने जा रहे हैं, जिसमें  कोरोना किट का नाम दिया जाएगा। जिसमें अभी के समय में जो भी कोरोना से लड़ाई लड़ने में उचित व्यवस्था है, उसे एक छत के  नीचे लाने और एक पैकेट में व्यवस्थित कर आपके घर पहुंचाने की योजना चल रही है। जिसमें जरूरत की दवाइयां एवं समस्त सामग्री जो अभी  कोरोना से जुड़ी हुई है। वह आपके घर तक पहुंचाने की नीति पर काम किया जा रहा है ,ताकि कोरोना के रोकथाम में डाक विभाग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। इसी कड़ी में आज रजौली नवादा में कोरोना शॉप का उद्घाटन किया गया है। बहुत सारी सामग्री ऐसी है जिसका मूल्य निर्धारण भी कर दिया गया है ,जैसे कि खादी का मास्क ₹25 से स्टार्ट हो रहा है ,और ₹90 तक है, यह सभी मास्क थ्री-लेयर है ,सैनिटाइजर एलोवेरा नींबू नीम युक्त है, जिनकी कीमत ₹250/-रखी गई है। 500एमएल का और गमछा ,काढ़ा इत्यादि भी उपलब्ध कराई गई है। अगर आप आने में डाक घर आने में असमर्थ होंगे तो आप अपने एरिया के पोस्टमैन से संपर्क कर आप अपने घर तक यह सभी चीज मंगवा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज देने की भी आवश्यकता नहीं है। इस कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल किया गया और सोशल मीडिया के द्वारा उद्घाटन समारोह को संपन्न किया गया। इस मौके पर  नवादा के डाक अधीक्षक श्री शिव शंकर मंडल ने बताया कि यह समस्त सामग्री लगातार नवादा के प्रधान डाकघर एवं रजौली उप डाकघर में उपलब्ध रहेगी एवं यहां के सहायक डाक अधीक्षक धीरेंद्र कुमार धीरज ,सहायक निरीक्षक रामजी राय ,सुरेंद्र कुमार मार्केटिंग एवं बिजनेस हेड जितेंद्र कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उप डाकपाल हरिप्रसाद, शाखा डाकपाल अयोध्या जी ,चंदन कुमार ,मुरारी कुमार एवं निशांत कुमार इत्यादि लोग लगे थे ।जिन्होंने पूर्णता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया और कार्यक्रम को सफल बनाया ।सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि काउंटर को सजाने में गिलोय इस्तेमाल किया गया और गिलोय प्रधान डाकघर में लगा दीजिए जो अभी वरदान साबित हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live