आलोक वर्मा
नवादा जिले के अंतर्गत कौआकोल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान कार्यक्रम के तहत बुधवार से प्रखण्ड के सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा में कृषि विज्ञान केंद्र,ग्राम निर्माण मण्डल के सौजन्य से तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रंजन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखण्ड के 35 प्रवासी श्रमिकों ने हिस्सा लिया। उदघाटन सत्र को सबोधित करते हुए प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों के उत्थान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाया गया यह योजना मील का पत्थर साबित होगा। इससे प्रवासी श्रमिकों को स्वरोजगार मुहैय्या होगी। जिससे वे आय का सृजन कर सकते हैं। प्रशिक्षण का मुख्य फोकस समेकित कृषि प्रणाली एवं बकरीपालन को लेकर रहा। मौके पर जीविका के पंचम कुमार दांगी,पशुपालन वैज्ञानिक डॉ धनन्जय कुमार,कृषि वैज्ञानिक कल्पना सिन्हा,निरंजन सिंह,रविकांत चौबे,डॉ जयवंत कुमार सिंह,रौशन कुमार आदि उपस्थित थे।