अपराध के खबरें

सीतामढ़ी में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मास्क पहनने को लेकर जिले में चला रोको टोको अभियान

 9 जुलाई 2020

विमल किशोर सिंह

मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय, सीतामढ़ी, बिहार

   सीतामढ़ी/बनो मांस फोर्स का हिस्सा करो खत्म करो कोरोना का किस्सा के तहत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मास्क पहनने एवम सामाजिक दूरी का पालन करने को लेकर संपूर्ण जिले में अभियान चलाया गया। डीएम एसपी ने स्वयं किरण चौक से लेकर गुदरी बाजार तक पैदल चलते हुए रोको टोको कार्यक्रम के तहत वाहनों ,मॉल दुकानों राहगीरों आदि की जांच किया। जिलाधिकारी उस समय हैरान रह गई जब देखा कि गुदरी बाजार स्थित श्रृंगार मंदिर दुकान के मालिक महेश प्रसाद मास्क तो बेच रहे हैं परंतु स्वयं मास्क पहने हुए नहीं थे। जिलाधिकारी ने उन्हें टोकते हुए कहा आप मास्क पहनकर दुकानदारी करिएगा तो ना सिर्फ आप संक्रमण से बचेंगे बल्कि आपका मास्क की बिक्री भी बढ़ेगी।  बाटा मोड़ के पास सजावट नामक दुकान के मालिक गुप्ता जी को फेस कवर, मास्क, दस्ताना आदि पहने देखकर डीएम ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि इनसे और लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।मां शक्ति मेडिसिन के दुकान मालिक को मास्क नहीं पहने देखकर डीएम ने ना सिर्फ उन्हें समझाया बल्कि उनसे ₹50 जुर्माना भी वसूला। डीएम एसपी के नेतृत्व में अधिकारियों का काफिला कोलकाता बाजार, श्री लेदर, बाजार इंडिया, रिलायंस ट्रेंड, आदि कई बड़े मॉल एवं दुकानों में जाकर रोको टोको  अभियान को चलाया। डीएम एसपी द्वारा लगभग 4 घंटे  अभियान चलाया गया और लगभग 200 लोगों के से जुर्माना भी वसूला गया ।वहीं दूसरी तरफ जिले के हाट बाजार  प्रमुख दुकानों ,प्रमुख चौक चौराहों पर भी स्थानीय अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा रोको टोको अभियान चलाया गया एवं जुर्माना भी वसूला गया।इस अभियान के तहत प्रति व्यक्ति ₹50 का जुर्माना वसूला गया वही जुर्माने के साथ साथ उन्हें मास्क  देते हुए यह हिदायत दी गई कि बिना मास्क के किसी भी कीमत पर घर से बाहर नहीं निकलना है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बड़ी ही सहजता के साथ वर्तमान परिवेश में मास्क की उपयोगिता ,सामाजिक दूरी का पालन एवं नियमित रूप से हाथों की सफाई के बारे में लोगों को जानकारी दी।  जिलाधिकारी ने कहा कि अब जबकि अनलॉक 2 के तहत धीरे-धीरे बहुत कुछ खुल गया है ऐसी स्थिति में मास्क पहनकर सामाजिक दूरी का पालन कर एवं नियमित रूप से हाथों की सफाई कर हम कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही जिले में कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव (भा.प्र. से.)अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीर धीरेंद्र,डीपीआरओ परिमल कुमार, ओएसडी प्रभात भूषण, अपर अनुमंडल पदाधिकारी रोचना माद्री सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।                                                 
सजग रहे,सतर्क रहें,मास्क पहनकर ही बाहर निकले,सदैव सामाजिक दूरी का पालन करे,किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर जिला प्रशसन के नंबर 06226...250316 पर सम्पर्क करें। हमेशा सरकार के दिशा निर्देशों का जरूर पालन करे। हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण के चेन को रोक सकते है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live