आलोक वर्मा
नवादा : गोविंदपुर प्रखंड के स्थानीय पंचायत गोविंदपुर की मुखिया अफरोजा खातून ने बुधवार को कोरोना वायरस से बचने की जानकारी देते हुए हर व्यक्ति को मास्क लगाने के लिए अपील किया। सभी को मास्क देते हुए उन्होनें कहा कि कोरोना वायरस की महामारी हर दिन सुबे में बढ़ती जा रही है। इससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है। जागरूकता ही कोरोना वैश्विक महामारी से बचने का उपाय है। लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार कोरोना वायरस का बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उससे बचाव के लिए सभी व्यक्ती को मास्क लगाना जरूरी कर दिया गया है, और मास्क नहीं लगाकर घुमने वाले पर 50 रू जुर्माना वसुली करने का आदेश जारी किया गया है। मुखिया अफरोजा खातून ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिला पदाधिकारी का आदेशों को पालन करें और इस महामारी से बचने के लिए मुंह पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले और हाथों को सेनिटाइज करने की अपील किया। ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले अन्यथा घर में ही सुरक्षित रहे। सोशल डिस्टेंस का हमेशा ध्यान में रखें और एक दूसरे से सोशल डिस्टेंस के साथ रहे ।
मौके पर रामचंद्र राम, नरेश राम,प्रमोद कुमार, सावो देवी , शिवालक प्रसाद आदि मौजूद थे।