बादल राज
(सीतामढ़ी संवादाता )
सीतामढ़ी ,बिहार( मिथिला हिंदी न्यूज 14 जुलाई 20) सीतामढ़ी के भिट्ठा धर्मपुर में घुसा बाढ़ के पानी लोग पलायन के लिए मजबूर है वहीं लगभग पूरे उत्तर बिहार में नदियों के जल स्तर खतरों के निशान से ऊपर चला रहा है ऐसी बीच बिहार के सीतामढ़ी जिला के नदियों में भी लगातार जल स्तर बढ़ रही हैं।विदित है कि आज अचानक भिट्ठा जलालपुर में पानी की स्तर बढ़ने के कारण निकटवर्ती गांवो में में भी पानी घुस गया है। गाँव के लोग इस मुसीबत के घरी में गाँव छोड़कर ऊँचे स्थानों की ओर बढ़ रहे है वही गाँव के साथ - साथ सड़को पर भी तेज गति के साथ पानी के स्तर बढ़ रहा है।
जब मिथिला हिंदी न्यूज के टीम ने ग्रामीणों से बात किया तो ग्रामीणों ने बतलाया कि हर साल यहाँ बाढ़ तो आती ही है लेकिन हर साल की भांति इस बार बाढ़ के रूप भयावाह अधिक है।
वही गाँव के ही ग्रामीण संजीत सहनी,राजेश सहनी ,राजा,सहनी, सुधीर सहनी प्रेस वर्ता, न्यूज टीम के माध्यम से सरकार से अपील किये की यहाँ के ग्रामीणों के लिए कुछ अहम कदम उठाया जाए अन्यथा इस लॉकडाउन,कोरोना जैसी महामारी में हमलोग कहाँ जाएंगे ?, क्या खाएंगे? भुखमरी जैसी हालात हो गई है।