अपराध के खबरें

OMG! बिहार के इस गांव में एक साथ इतने सांपों को देख डर गए गांववाले

संवाद 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-बाढ़ के पानी से बिहार के कई इलाका डूब जाने के बाद सांप भी सुरक्षित ठिकानों को खोज रहे हैं। जिसका नतीजा है कि हर इलाके में सांप हर समय दिखाई दे रहे हैं। सांप लोगों को अपना शिकार भी बना रहे हैं। जिसका नतीजा पश्चिम चंपारण जिला के गांव में इंदल नामक ग्रामीण जब खाट पर बैठकर भोजन कर रहा था तभी एक सात फीट लंबा सांप निचे निकल कर घर में घुसा ये सांप को घर वालों ने देख कर अचंभित हो कर चिल्ला कर भागे गांव वालों ने चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे सांप को मारने के मंशा से जब घर में घुसे तभी एक एक कर 50 अधिक गेहुअन सांप घर में निकल आए और घूमने लगे ।जिसे देख कर गांव वासियों में डर बना हुआ है । स्वास्थ्य विभाग की ओर से सांप का आतंक बढ़ने की आशंका को देखते हुए ब्लॉक स्वास्थ्य केन्द्रों में एंटी वेरम सिरम (एवीसी) की व्यवस्था की गई। इसके बावजूद भी लोग सही समय पर अस्पताल न जाकर ओझा के चक्कर में जान गंवा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live