मोरवा/संवाददाता
मोरवा प्रखंड में आज 32 लोगों की जांच हुई और कल 38 लोगों की जांच हुई थी, जिसमें 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस प्रकार मोरवा में 5 दिनों के अंदर कुल 13 कोरोना पॉजिटिव की संख्या हो चुकी है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आदर्श कुमार ने प्रखंड कोरोना पदाधिकारी को कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले पंचायतों को कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए लिखा था। लेकिन चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा कोरोना पदाधिकारी को कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए आग्रह किए जाने के बावजूद अब तक इस तरफ कोई भी पहल नहीं की जा सकी है। सभी कोरोना पॉजिटिव अपने अपने घरों में भगवान भरोसे जी रहे हैं।
Published by Amit Kumar