मिथिला हिन्दी न्यूज मधुबनी : - जिले के ललमनियां थाना क्षेत्र के बीरपुर - नवटोल पक्की सड़क पर खड़े बीआर 32 जे 6477 नंबर की स्वराज ट्रैक्टर पर लदे 50 किलो के बैग में 15 बैग सरकारी चावल जब्त किए जाने की ख़बर दी है। पूछने पर थाना अध्यक्ष गुलाम सरवर ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि उक्त सड़क पर ट्रैक्टर से सरकारी चावल जा रहा है। लिहाजा पुलिस ने करवाए करते हुए ट्रैक्टर को खींचवाकर थाने ले आई। थाना अध्यक्ष श्री सरवर ने कहा कि पकड़े गए चावल सरकारी है या किसान कि इसकी जांच के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य वरीय पदाधिकारी को लिखा गया है थाना अध्यक्ष ने जांचोपरांत करवाए करने की बात कही है।