आलोक वर्मा / अनुराधा भारती
नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित किये जा रहे कार्यों -की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिला परिषद एवं नगर परिषद के अध्यक्ष के साथ-साथ सभी जिला परिषद सदस्य एवं वार्ड सदस्य उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा कोविड-19 से सुरक्षा हेतु किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी स्तर पर एन्टीजेन कीट के माध्यम से प्रतिदिन सेम्पलिंग जांच बृहत पैमाने पर किये जा रहे हैं। इन जगहों पर आॅक्सीजन सिलेन्डर की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता है। सभी प्रकार की दवा प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। पीएचसी स्तर पर बेड की कमी नहीं है, वहीं सदर अस्पताल में भेंटीलेटर, आॅक्सीजन सिलेन्डर, आवष्यक दवाएं प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। महामारी की इस काल में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्षम है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि कोविड-19 के खतरे से बचने के लिए मास्क पहनना जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है, साथ ही सेनिटाइजर का भी प्रयोग करते रहेंगे। उन्होंने सभी उपस्थित जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 से सुरक्षा हेतु आप सबों की सलाह की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिलावासियों में कोविड-19 का जो डर था थोड़ा कम हुआ हैं। उन्होंने हमेशा सतर्क रहने की जिलावासियों को सलाह दी है। थोड़ी लापरवाही से महामारी का प्रभाव तेज हो सकता है। इसके लिए उन्होंने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश भी दिया है कि लाॅक डाउन के नियमों का पालन करते हुए समय से ही सभी दुकानों को खोला जाय ताकि कोविड-19 का प्रभाव कम हो। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से कहा कि जिले भर में कहीं भी कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उसे आप अवगत करायें ताकि उसपर अंकुश लगाया जा सके। जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी भारती ने कहा कि कोविड-19 से लड़ाई लड़ने की मुहिम में सभी जिलावासी आपके सानिध्य में लाभ पा रहे हैं। सैम्पलिंग की जांच प्रतिदिन बड़े पैमाने पर की जा रही है जिससे आम जनों में कोरोना का भय कम हुआ है। उन्होंने जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा को ग्रामीण क्षेत्रों में जन वितरण की समस्याओं से अवगत कराया। इस विषय पर जिला पदाधिकारी महोदय ने कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि जन वितरण से संबंधित किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी एमओ को निर्देश दिया है कि ससमय खाद्यान का उठाव, खाद्यान का वितरण, नये कार्ड का वितरण गुणवत्तापूर्ण एवं सही वजन के साथ इस महामारी काल में गरीब एवं लाचार व्यक्तियों तक राशन दी जाय। उन्होंने नजायज कार्डधारी जो सुखी सम्पन्न हैं के नाम डिलिट करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, नगर पंचायत हिसुआ एवं नगर पंचायत वारिसलीगंज को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन का कार्य अनवरत जारी रखें। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी भारती, नगर परिषद अध्यक्षा पुनम कुमारी, उप विकास आयुक्त वैभव चैधरी, प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ. अशोक कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार के साथ-साथ सभी जिला परिषद के सदस्यगण एवं सभी वार्ड सदस्य आदि उपस्थित थे।