अपराध के खबरें

जोन्टा इंटरनेशनल संस्थान के द्वारा एमेलिया एयरहर्ट फेलोशिप अवार्ड 2020 के लिए चुनी गई है नवादा की बेटी आकांक्षा यूएसए टैक्सास के ए एंड एम यूनिवर्सिटी से कर रही है एयरोस्पेस साइंस में पीएचडी की पढ़ाई दुनियाभर के एयरोस्पेस साइंस में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 35 रिसर्च करने वाले स्टूडेंट्स को मिलता है यह अवार्ड*



आलोक वर्मा / अनुराधा भारती
नवादा : एयरोस्पेस साइंस में शानदार प्रदर्शन के लिए नवादा जिला की बेटी आकांक्षा बरनवाल को दुनिया के श्रेष्ठ संस्था जोन्टा इंटरनेशनल के द्वारा दिया जाने वाला एमिलिया एयरहर्ट फेलोशिप अवार्ड 2020 के लिए चयनित किया गया है।  1938 से विश्व की पहली एयरस्पेस लेडी एमिलिया एयरहर्ट के नाम पर यह अवार्ड विश्व भर में एयरस्पेस के क्षेत्र में रिसर्च कर रहे 35 सर्वश्रेष्ठ महिला विद्यार्थियों को दिया जाता है।  वर्ष 2020 के अवार्ड के लिए नवादा के बेटी का चुना जाना पूरे जिला के लिए खुशी की बात है। 
शहर के डाबर एजेंसी के संचालक सुनील कुमार की बेटी आकांक्षा बरनवाल के इस सफलता से परिवार सहित पूरा जिला गौरव महसूस कर रहा है। पिता सुनील कुमार ने बताया कि स्थानीय संत जोसेफ स्कूल से आकांक्षा ने 12वीं तक की पढ़ाई की है । नवादा में रहकर पढ़ाई करते हुए आकांक्षा ने आईआईटी की तैयारी करके आईआईटी मद्रास के लिए चुनी गई। यहां से आकांक्षा ने एयरोस्पेस ब्रांच से मास्टर की डिग्री प्राप्त करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका गई।  यूएसए के टैक्सास से फिलहाल हुआ एयरोस्पेस साइंस में पीएचडी कर रही है। यह नवादा के लिए गौरव की बात है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live