बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ पूसा की बैठक वैश्विक महामारी करोना के मद्देनजर जूम ऐप के माध्यम से किया गया ।बैठक की अध्यक्षता अभय कुमार और संचालन रामकिशोर साह के द्वारा किया गया । बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं। बिहार
सरकार के माध्यम से जारी सेवाशर्त 2020 का सभी शिक्षक नेताओं ने विरोध किया। इसे चाइनीज सेव शर्त कहा । शिक्षकों ने राज्य कर्मी का दर्जा सहित नियमित शिक्षकों की तरह सेवाशर्त व अन्य सुविधाए लागू किया जाए । ऐसी मांग रखी है, लेकिन बिहार सरकार ने इसे लागू नही किया। इसके विरोध में राज्य संग कर निर्देशानुसार निम्न कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया गया।
पहला निर्णय शिक्षक दिवस के दिन प्रखंड के सभी शिक्षक मुँह पर काली पट्टी लगाकर अपमान दिवस मनाएंगे साथ ही सरकारी समारोह में भाग नही लेंगे। दूसरा निर्णय आगामी 12 तारीख को सभी प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का अर्थी जुलूस नुकलेंगे।
19 सितंबर को सभी प्रखंड मुख्यालय में मशाल जुलूस निकलेंगे और संवैधानिक मांग को पूरा नही करनेवाली सरकार को आने वाले चुनाव में मताधिकार का प्रयोग कर सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लेंगे। इस बैठक में नागेंद्र कुमार ,मीडिया प्रभारी, दिलीप कुमार गुप्ता, रुक्मणी रमन, जगदीश प्रसाद, अमरेश कुमार धर्मेंद्र कुमार ,राम सवार्थ चौधरी, अमृता प्रीतम, सचिदानंद शर्मा , चंदेश्वर कुमार, प्रवीण कुमार सिंहा, आदि शिक्षकों ने भाग लिया।