संवाददाता:-रौशन कुमार झा
मिथिला हिन्दी न्यूज बछवाड़ा:-थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के वार्ड संख्या 1 जहानपुर गांव में बुधवार को तालाब में डूबकर एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई । मृतक की पहचान कुमार अरुण उर्फ पप्पू के 22 वर्षीय पुत्र रवि किशन के रूप में की गई है । घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रवि किशन अपने घर के पीछे तालाब किनारे किसी काम से गया था । इसी क्रम में कीचड़ में पैर फिसल कर तालाब में गहरे पानी में डूब गया । इस बीच डूबने की खबर सुनकर पूरे गांव के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उम्र पड़ी । ग्रामीणों ने उसे तालाब से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में भर्ती कराया । जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना के पश्चात परिजनों के रोने विलखने से इलाका गमगीन बना था । स्थानीय लोगों ने बताया कि रवि किशन अपने माता-पिता का प्रथम पुत्र था । वह दो भाई और एक बहन था ।
Published by Amit Kumar