मिथिला हिन्दी न्यूज मधुबनी : - जिले के ललमनियां थाना क्षेत्र के मुग्लाहा मुशहरी से 5 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को पकड़े जाने की खबर दी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ लोगो द्वारा घर में ही चुराकर शराब कि चुलाई करने तथा चोरी छिपे बेचने की सूचना मिल थी थी। गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कि गई। छापेमारी के दौरान एक घर से पांच लीटर खुला देशी शराब बरामद हुआ। शराब बरामद होते ही मौके पर शराब कारोबारी बलेश सदा य को गिरफ्तार कर लिया गया। तथा शराबबंदी कानून अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।