मिथिला हिन्दी न्यूज :-अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के शिलान्यास की खुशी गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में भी दिखाई दे रही है. पांच अगस्त को शिलान्यास किया जा रहा है वहीं चौड़ा गांव में भी उस प्रकार के उल्लास का माहौल है जैसा कि अयोध्या में नजर आ रहा है. पीएम फोर मोदी के जिला अध्यक्ष गजराज भारद्वाज ने इसकी जानकारी दी है.बताया कि ये तय किया गया है कि नोएडा के सेक्टर 22 में भी अयोध्या की ही तरह आयोजन किए जाएंगे. ऐसे दिव्य अवसर की साक्षी-सहभागी बनेगी और जो भक्तजन अयोध्या धाम नहीं जा पाए हैं वे उस आनन्द को नोएडा पर ही प्राप्त कर सकेंगे.बताया कि इसके लिए पूरे नोएडा सेक्टर 22 परिसर में केसरिया ध्वजा, बन्दनवार, तोरण लगाए गए हैं बताया कि इसके लिए पूरे कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर में केसरिया ध्वजा, बन्दनवार, तोरण लगाए गए हैं।