अपराध के खबरें

डाक विभाग के बकरीद की छुट्टी रद्द , डाकिए नें आज भी बांटी राखी

 

आलोक वर्मा /  अनुराधा भारती
नवादा : भारतीय डाक विभाग नें ईद उल जोहा की छुट्टी रद्द कर , सभी डाकियों को राखी वितरण करने का आदेश दिया है । डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने आगमी 3 अगस्त को मनाए जाने वाले भाई- बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के मद्देनजर बकरीद की छुटी रद्द कर सभी डाकियों को इस पवित्र त्यौहार पर राखी वितरण करने का आदेश प्रदान क़िया है । नवादा मंडल के डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल व  उपाधीक्षक  धीरेन्द्र कुमार धीरज नें संयुक्त रूप मेंं बताया कि   प्रधान डाकघर नवादा , उप डाकघर हिसुआ , वारिसलीगंज , रजौली , नवादा कचहरी , पार नवादा , ओढ़न पुर , कौआकोल , रजहट सहित कुल 34 उप डाकघरों के 303 ब्रांच आफ़िसों के पोस्टमैन नें लगभग 500 राखियां का डेलिवेरी क़िया । पार नवादा डाकघर के पोस्टमास्टर व मार्केटिंग एक्स्कुटिव जितेन्द्र कुमार नें बताया कि 1व 2 अगस्त को हमारे डाकिये राखी का वितरण करेगें औऱ 3 अगस्त को सुबह मेंं हीं लगभग 10बजे तक वितरण कर दिया जायेगा । 
इधर  बहने नें इस पुनीत कार्य के लिये डाक कर्मचारियो को बधाई दी है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live