संवाद
समस्तीपुर/मोरवा:-प्रखंड के गुनाई बसही पंचायत के वार्ड संख्या सात में रविंद्र शाह, पंकज कुमार साह एवं विवेक कुमार साह सहित तीन लोगों के घर जल जाने से लाखों का नुकसान हो गया है। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। रात को सोए हुए अवस्था में आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। जब तक ग्रामीण लोग जग कर आग पर काबू पा सके तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। विवेक कुमार साहू के शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित घर में रखे दो हजार नगदी सहित सारे कागजात जलकर राख हो गए। सब कुछ जल जाने से अग्नि पीड़ित परिवार में गहरा शोक छा गया है। पंचायत के पूर्व मुखिया चौधरी सहनी ने प्रखंड एवं अंचल प्रशासन को इसकी सूचना देकर गरीब अग्नि पीड़ितों को अति शीघ्र राहत देने की मांग की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघर हो चुके अग्नि पीड़ितों को घर मुहैया करने की मांग की है। श्री चौधरी ने स्थानीय विधायक से इसकी जानकारी देकर अग्नि पीड़ितों को सहायता दिलाने की मांग की उन्होंने राहत दिलवाने का आश्वासन दिया है।