नावकोठी (बेगूसराय):-
रिपोर्ट:-भारद्वाज जी
मिथिला हिन्दी न्यूज :-थाना क्षेत्र के हसनपुर बागर गांव में बुधवार कि रात सर्पदंश एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, व्यक्ति वार्ड 09 के रहने वाले थे, मृतक रामस्वरूप महतो का 59वर्षीय पुत्र दीपक महतो है। वह बुधवार की शाम जानवरों को खिलाने के लिए के लिए भूसकार से भूसा निकाल रहा था। उसमें छिपा विषधर सर्प ने दंश मार दिया। पीड़ित को चिकित्सा के लिए नावकोठी पीएचसी लाया गया, वहा चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर नावकोठी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर यूडी केश दर्ज किया है, और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया । उसके मौत से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
Published by Amit Kumar