4अगस्त 2020
मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ,सीतामढ़ी, बिहारसीतामढ़ी/स्थानीय रीगा चीनी मिल परिसर में मंगलवार को मुख्य प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश धानुका ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया से बात करते हुए बताया कि चीनी मिल आर्थिक तंगी से गुजर रही है भारत सरकार एवं राज्य सरकार से कई बार आग्रह किया परंतु कोई मदद नहीं मिली चीनी के दाम में लगातार वृद्धि होने के बजाय कमी आती गई उत्पादन लागत भी चीनी का नहीं मिल रहा है केंद्र सरकार द्वारा चीनी मिल को ऋण देने के लिए राशि निर्गत की गई जिसमें बिहार सरकार को गारंटर बनना है लेकिन बिहार सरकार गारंटर नहीं बना जिसके कारण रीगा चीनी मिल को केंद्र सरकार द्वारा प्रदत्त राशी नहीं मिल सका आपदा से कई बार चीनी मिल को नुकसान पहुंचा परंतु सरकार द्वारा अनुदान नहीं दी गई राज्य सरकार के जिम्मे अभी भी 16 करोड की राशि बकाया है गैर निबंधित यूनियन द्वारा परेशान किया जा रहा है कुछ नेताओं को निजी स्वार्थ की पूर्ति नहीं हो रही है नियमानुसार चालू फैक्ट्री में हड़ताल गैरकानूनी है लेकिन यूनियन चालू सीजन में कई बार हड़ताल करके मिल को हानि पहुंचाया गया है किसानों को बैंक से लिमिट करवाया चीनी मिल मालिक गारंटर बना कार्रवाई बैंक हमारे ऊपर करें ना कि किसानों पर ऐसी परिस्थिति में बिना सरकारी सहयोग के मिल चलाना हमारे बस में नहीं है मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य महाप्रबंधक शशि गुप्ता मुख्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश धामा, गन्ना महाप्रबंधक सतपाल सिंह, वाणिज्य महाप्रबंधक आर के पांडे ,एवं कृष्णनंदन सिंह आदि उपस्थित थे