आलोक वर्मा / अनुराधा भारती
नवादा : कोरोना वैश्विक महामारी काल के दौरान जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले साहसिक पत्रकारों का सम्मान नवादा डाक विभाग द्वारा किया गया। इस मौके पर पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने अपने वीडियो संदेश में यह बताया कि रियल में हीरो हमारे भारत के लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार लोग हैं। जिन्होंने अपनी कर्मठता ,सच्ची निष्ठा और बिना अपने और अपने परिवार के विषय में सोचे हुए हमेशा सच्ची खबर एवं लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है । लोग किसी भी भ्रम की स्थिति में न पड़ जाएं ,इस स्थिति को बनाए रखने में हमारे पत्रकार हमेशा अपनी योग्यता को दिखाते रहे हैं । उन्होंने सच्ची पत्रकारिता के लिए कई बार दुख -सुख का भी साथ करना पड़ता है लेकिन वह हारते नहीं और अपनी सच्चाई को लेकर ही वह आगे बढ़ते रहते हैं ।उन सभी पत्रकारों और करोना योद्धाओं को मेरा सलाम है, उन्हें अभिनंदन है और वरिष्ठ पत्रकारों को मेरा प्रणाम है। डाक निर्देशक पवन कुमार ने भी अपने बयान में पत्रकारों को इस समाज में अहम भूमिका निभाने वाले योद्धा बताया है । उन्होंने कहा हर समय हर पल अपनी खबर ,अपने समाज के प्रति जवाबदेही के लिए तैयार रहते हैं और खास करके कोरोना काल में जिस तरह कैसे नवादा के पत्रकार ने काम किया है ,वह सचमुच एक योद्धा हैं।
इस कड़ी में नवादा डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल ने कहा कि पत्रकारों का सम्मान कर हमें गर्व की अनुभूति हो रही है। इस मौके पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के सीनियर मैनेजर बृज किशोर जी भी उपस्थित थे। उन्होंने भी पत्रकारों के सम्मान में कहा कि यह सच में हमारे हीरो हैं, जिन्होंने हमें सही -सही रास्ता दिखाया है । चाहे वह रुपया पहुंचाने की बात हो ,आधार आधारित प्रणाली के द्वारा जहां पर भी जरूरत होती थी इन सभी पत्रकारों के वह अपने अखबार में प्रकाशित करते थे और डाकघर वहां पर पहुंचकर सेवा देने में अपने आपको गर्व महसूस करता था । डाक निरीक्षक सुरेंद्र कुमार एवं रामजी राय ने बताया कि पत्रकार जैसे सूर्य अपनी रोशनी देता है और चांद अपनी चमक बिखेरता है उसी तरह से हमारे समाज को जागरूक करने में लगे हैं। इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक धीरेंद्र कुमार धीरज भी उपस्थित थे। उन्होंने भी पत्रकारों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के संयोजक जितेंद्र कुमार ने कहा कई पत्रकारों को दिन और रात सातों दिन चौबीसों घंटे काम करना पड़ा है। लॉकडाउन के अब के दौरान और वह बिना थके ,बिना रुके सच्ची खबर के लिए कभी इधर कभी उधर जाते है । हीरो के रूप में हमारे पत्रकार महोदय हैं जिन्होंने सच्ची मानवता निस्वार्थ भाव से अपने पत्रकारिता में दिखाई है। इस मौके पर समस्त वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे। कार्य को सफल बनाने में नवादा डाकघर के कर्मचारी गौरी शंकर, सोनू कुमार ,मनीष कुमार ,जितेंद्र कुमार ,गोलू कुमार ,राहुल कुमार इत्यादि लोग लगे थे।