मिथिला हिन्दी न्यूज :-आगामी 06 सितम्बर को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के सीएम नीतिश कुमार जी के प्रस्तावित वर्चुअल सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से जदयू के वरिष्ठ नेता तथा राघोपुर बिधानसभा के प्रदेश प्रभारी संजय कुमार सिंह ने फतुहा प्रखंड के दर्जनों पंचायतों मे सघन जनसंपर्क अभियान चलाया तथा लोगों से सीएम के जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की । जदयू नेता ने फतुहा प्रखंड के उसफा पंचायत के सदहपुरा वाली पंचायत रूकनपुर, दौलतपुर आदि दर्जनों पंचायतों तथा गाँव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के जनकल्याणकारी योजनाओं तथा नीतियों से लोगों को अवगत कराया । जदयू नेता ने बिकास कार्यों के साथ साथ कोरोना संकट पर बिहार सरकार के प्रयासों की जमकर सराहना करते हुए कहा बिहार के बिकास माडल तथा आपदा के समय अपनाये गये कदमों की आज देश स्तर पर सराहना की जा रही है । सघन जनसंपर्क अभियान के क्रम मे जदयू नेता डूमरी दौलतपुर सड़क तथा दरधा नदी में यमुना पुर पुल निर्माण को आवश्यक बताते हुए कहा कि जन हित में इन समस्याओं के निदान हेतु वे शीघ्र ही उचित पहल करेगे । जदयू नेता ने सीएम के डिजिटल जन संवाद को ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा तथा लोगों को सीएम के जन संवाद से जुडने का मौका मिलेगा।