अपराध के खबरें

बेनीपट्टी विधानसभा कीं जनता बोली फिर सीएम बने नीतीश कुमार,जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया दौरा

पप्पू कुमार पूर्वे 

मिथिला हिन्दी न्यूज मधुबनी(बिहार)-बिहार में विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है! चुनाव आयोग ऩे नियत समय पर चुनाव कराने क़े लिये तत्पर दिख रही है! बिहार में कोरोना क़े कहर को देखते हुये चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी किये है!
इसी क़े मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ऩे अपनी अपनी चुनावी तैयारियों में पूरी तरह लग गई! मुख्यमंत्री पद के लिये भीं अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे है एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हों चुका है सभी दल अपनी अपनी जीत दर्ज करने क़े लिये एड़ी चोटी एक कर रही है! गठबंधन वाली प्रत्याशियों की नींद उड़ी हुई है की आपसी तालमेल में कौन सा विधानसभा सीट किस पार्टी को मिलता है ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है एक विधानसभा से कई प्रत्याशियों की दावेदारी राजनीतिक दलों क़े आलाकमान तक पहुँच रही है ऐसे में कई राजनीतिक दलों क़े प्रत्याशी जिनको टिकट नही मिलेगा बागी बनकर स्वतँत्र रुप से भीं चुनाव लड़ सकते है ऐसी संभावना बन सकती है!
चुनाव को देखते हुये जनता को रिझाने एवं नब्ज टटोलने क़े लिये नेताओ का अपने अपने क्षेत्र में दौरा जारी है!
इसी आलोक में जनता दल यूनाइटेड क़े शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जटाशंकर झा ने बेनीपट्टी विधानसभा क़े ढंगा पश्चिम टोल,हरिपुर मालटोल,भरतपट्टी,दयाल पाली एवं बाबू पाली का दौरा किया एवं जनता से मुलाकात कर उनसे उनकी समस्या जानी एवं सीएम नीतीश कुमार द्बारा किये गये कार्यो से अवगत कराते हुये उनका फीडबैक लिया! मौके पर हीं जदयू नेता जटाशंकर झा ऩे कई समस्याओं क़े हल क़े लिये संबंधितों से बात की!

ग्रामीणों में भोगेन्द्र मिश्र सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी,गृहिणी श्रीमती मिश्रा,स्थानीय विपुल मिश्रा,किसान शेखर,गोपाल मिश्रा एवं अन्य ने इस बार भीं मुख्यमंत्री क़े रुप में नीतीश कुमार बेहतर बताया और उन्हीं क़े पक्ष में वोट देने की बात कहीं!
स्थानीय ग्रामीणों ऩे बताया की एनडीए गठबंधन से उम्मीदवार क़े रुप में चूँकि सीएम नीतीश कुमार है इसलिये बेनीपट्टी विधानसभा में एनडीए समर्थित जो भीं उम्मीदवार को टिकट मिलेगा उस के पक्ष में वोट करेंगे!ग्रामीणों क़े द्वारा स्थानीय काँग्रेस से विधायक भावना झा क़े कार्यकाल पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा की अपनी वादों पर विधायक भावना झा खड़ा नही उतरी है जनता क़े बीच नही रही उनके दुख दर्द में कभी काम नही आई!बेनीपट्टी में विकास रुक गई जो भीं काम हुआ नीतीश सरकार के प्रयासों से हुआ! ग्रामीणों से पूछे जाने पर नीतीश कुमार हीं फिर से मुख्यमंत्री क्यों तो उन्होने बताया की नीतीश कुमार का अभी भीं कोई विकल्प नही है उनके शासनकाल में विकास क़े कई काम हुये है जैसे सात निश्चय योजना, बिजली,सड़को का जाल. विधि व्यवस्था,स्वास्थ्य,रोजगार,महिलाओं की भागीदारी,ग्रामीण क्षेत्रों में ऊंचा जीवन स्तर आदि कई क्षेत्रों में नीतीश कुमार ने बेहतर काम किये है और अभी तक इनके विकल्प क़े तौर पर मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कोई दूसरा नही है! कुछ समस्या अभी भीं है जो हमें उम्मीद है की पुनः नीतीश कुमार क़े मुख्यमंत्री बन जाने पर उसका निदान जरूर होगा॥ वहीं जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ क़े प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जटाशंकर झा ऩे कहा बेनीपट्टी विधानसभा सहित पूरे बिहार में नीतीश कुमार क़े कामों को देखते हुये एनडीए की लहर चल रही है विपक्षी पार्टियों को इस बार भीं जनता नकार देगी और एनडीए के उम्मीदवार भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे और इस बार भीं नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना तय है!

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live