आलोक वर्मा /अनुराधा भारती
नवादा : सोमवार को श्रावणी पूर्णिमा के मौके पर मनाए जाने वाले भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर रविवार को राखियों की जमकर बिक्री हुई । लॉकडाउन के बाद भी रिश्तो के इस पवित्र त्यौहार का व्यापक असर देखा गया। कई जगहों पर अस्थाई रूप से दुकानदारों ने राखियों की दुकान खोल कर बहनों के लिए राखी उपलब्ध कराया। बहनों ने भी अपने घरों से निकलकर भाइयों के लिए तरह-तरह के राखियों की खरीदारी की । राखी दुकानदारों ने बताया कि पहले से दुकान नहीं खुलने का परिणाम है कि आखिरी दिन होने के कारण राखी की खरीदारी करने के लिए बहनों की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी। राखियों की कीमत भी ₹5 से लेकर ₹50 तक की बिक्री हुई। लोग राखी खरीदने में सोशल डिस्टेंसिंग का भले ही पालन ना कर पाए हो परंतु मास्क लगाए हुए देखे गए । दुकानदार राखियों की मुनाफा कमाने से बेहतर राखियों को बेच कर अपने मूलधन निकालने के फिराक में लगे हुए हैं। इसी तरह मिठाई और फल की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ देखी गई । लोग रक्षाबंधन को लेकर मिठाई की खरीदारी करते देखे गए । *बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है* *रेशम के तार से संसार बांधा है* जैसे गीत बजाकर दुकानदार लोगों को राखी उपलब्ध करा रहे थे । बहनों भी अपने मन पसंदीदा राखी खरीद कर काफी खुश दिखी ।