मिथिला हिन्दी न्यूज :- सीतामढ़ी के मजदूर, विभिन्न क्षेत्रों जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शन के नेतृत्व भारतीय कांति शांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह अधिवक्ता ठाकुर चंदन कुमार सिंह ने शहर के बसुश्री चौक पर मज़दूरों को गोलबंद करते हुए मजदुर भाईयों से अपनी एकता बनाए रखने की अपील की उन्होंने कहा की जब तक इस देश में मजदुर भाईयों की आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं होगा तब तक भारत का विकास नहीं होगा हम संकल्प लेते है कि जब तक सरकार मजदूर भाइयों की मजदूरी 750/₹ निर्धारित नहीं कर देती है तब तक हमारी लड़ाई सरकार और सिस्टम से होती रहेगी चाहे सरकार हमें जेल की सलाखों में ही कैद क्यूं न करवा ले हम संकल्प लेते है कि जब तक सरकार मजदूर भाइयों की मजदूरी 750/₹ निर्धारित नहीं कर देती है तब तक हमारी लड़ाई सरकार और सिस्टम से होती रहेगी। इस अवसर पर छात्र जनता दल के प्रदेश सचिव मधुरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि इस बार पूर्व की तरह अलग - अलग वेतन वृद्धि के स्थान पर सभी मजदूरों को एक समान वेतन वृद्धि चाहिए।और पर दिनों के हिसाब से 750 रूपये वेतन की मांग की ।