अपराध के खबरें

आम अधिकार मोर्चा के युवा जिलाध्यक्ष नवीन बने

मोरवा/संवाददाता


मिथिला हिन्दी न्यूज :-मोरवा प्रखंड के हरपुर भिंडी गांव में आम अधिकार मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए नवीन साह की अध्यक्षता में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे पृथ्वी साहनी को आम अधिकार मोर्चा का जिला अध्यक्ष, नवीश साह को युवा जिला अध्यक्ष एवं प्रवीण कुमार उर्फ बाला जी को जिला मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया। आम अधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद उमेश मंडल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सरकारी शिक्षा, सरकारी स्वास्थ्य, और रोजगार की स्थिति बदतर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता आम अधिकार मोर्चा का साथ दें तो सरकारी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को दुरुस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा।शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार चौपट हो चूका है। बिहार की जनता प्रदेश में रोजगार नहीं होने की वजह से दूसरे प्रदेश में अपना घर परिवार को छोड़कर पलायन कर रहे हैं। और रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेश में भटक रहे हैं। इसलिए इस बार बिहार की जनता यह तय कर चुकी है कि जितनी भी पार्टियां आज तक बिहार में राज कर चुकी है। उसे अब मौका ना देकर आम अधिकार मोर्चा को मौका देगी जिससे बिहार में चौतरफा विकास किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 साल में कुछ ना किए लेकिन चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश में योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर रहे हैं।प्रदेश के अंदर नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे समेत सभी प्रकार की सड़कों की स्थिति जर्जर बनी हुई है। किसान को फसल क्षतिपूर्ति समेत अन्य कोई लाभ नहीं मिल पा रहा ।आम अधिकार मोर्चा विधानसभा चुनाव में पूरे तैयारी के साथ उतरेगी।जिसमें मोरवा विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है।सम्मेलन को विभा सहनी, विनोद सहनी, अखिलेश यादव,आशा देवी, अभिताभ सहनी,संतोष ठाकुर ने भी संबोधित किया।मौके पर सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live