मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, समस्तीपुर के पूर्व सांसद सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, बछवाड़ा के वर्तमान विधायक रामदेव राय के निधन पर दलसिंहसराय के राजद कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की। राजद के मीडिया प्रभारी राजदीपक ने जानकारी देते हुए बताया कि राजद के प्रखंड प्रधान महासचिव महेंद्र कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में राजद के नंदकिशोर महतो, चंदन प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद सिंह, सुरेन्द्र राय, राकेश कुमार राय, अरविंद कुमार, आलोक गुप्ता, सूरज पाठक, राम प्रवेश ठाकुर, राम उदय राय, अशोक सिंह, इमरान शकील, नज़र सोहैल, समर सोहैल, मो0 शाहिद, मो0 लक्की, मो0 मुराद, भरत राम, सुंदेश्वर कुमार, मो0 अरमान, मो0 दानिश, मो0 आज़ाद आदि ने इनके के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
ज्ञातव्य हो कि स्व0 राय पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। इलाज के क्रम में पटना के निजी अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई।