आलोक वर्मा / अनुराधा भारती
नवादा : चाइल्डलाइन ने गुरुवार को छ: माह पूर्व खोया बच्चा को उनके परिजनों को सौप दिया। बताया जाता है कि लगभग छ: माह पूर्व अपने नानीघर भेलवाटाँङ़ ग्राम सिरदला से अपनी माँ के साथ गया जाने के क्रम में गया स्टेशन पर बिछड़ गया और गुम हो गया। गया स्टेशन पे लावारिस हालत में भटकता देख स्थानिय लोगो ने रेलवे चाइल्डलाइन गया को सूचना दी ।सूचना मिलते ही वहाँ की टीम ने आकर बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण इकाई गया को सौपा गया और पूछताछ किया गया। पूछताछ में बच्चे ने अपने नानीघर का पता बताया फ़िर बच्चे को बाल गृह गया में रखा गया और नवादा चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक राज कुमार सारी सूचना दी गई सूचना मिलते ही एक टीम गठित कर उनके घर का पता लगाने को कहा गया। चाइल्डलाइन नवादा के आर्यन मोहन ने बताया कि बच्चे के कथानुसार बच्चे का घर पता लगाया गया और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई । पर कोरोना वायरस जैसे महामारी को देखते हुए बच्चे को कुशलतापूर्वक बाल गृह गया में रखा गया। आज बच्चे को बाल गृह गया से लेकर जिला बाल कल्याण समिति नवादा लाया गया और काग़जी प्रक्रिया कर बच्चे को सहकुशल उनके परिजनों को सौपा गया ।इस मौके चाइल्डलाइन नवादा के परामर्शदाता आर्यन मोहन और टीम मेंबर गोपाल कुमार मौजूद थे ।